आपको सिंगर रियार साहब के गाने ‘ऑब्जर्व्ड’ पर लॉरेंस कौशल का डांस याद होगा? काली पैंट, काली शर्ट में मोबिला कौशल ने इस गाने पर डांस कर सोशल मीडिया का ग्राफ बढ़ा दिया है.
इसके बाद अपनी फिल्म ‘जरा हटके जराके बच’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने इस गाने पर जबरदस्त डांस किया था. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रतिस्पर्धी दोस्ती कौशल की झलक देखने को मिली है.
और वह अपनी दुल्हन को देखकर गड्डियां उचियां रखिया पर क्लासिक डांस कर रही हैं. लोगों को यह देखना विशेष रूप से उत्साहवर्धक होता है कि भाई को उसकी पसंद की लड़की मिल गई है।
इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच विक्की कौशल का ट्रेंडिंग गाना बज रहा है।
बस फिर क्या दूल्हा ने इस गाने पर ऐसा डांस किया कि देखने वाले देखते रह गए.
यहां देखें वीडियो : दूल्हे का वीडियो वायरल
https://www.instagram.com/reel/Ct9Ajq4AMxs/?utm_source=ig_web_copy_link
दूल्हा अपने बगल में खड़ी दुल्हन को देखकर कहता दिख रहा है कि तुम बहुत खूबसूरत हो. इस वीडियो को शेयर करते हुए यह भी लिखा गया है कि जब आपकी शादी उस लड़की से होगी जिसे आप चाहते हैं.
दरअसल, इस वीडियो में दूल्हे मियां जिस अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं और अपनी दुल्हन की तारीफ कर रहे हैं. उससे ऐसा लग रहा है कि वह अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इंस्टाग्राम पर uttrahand_culture12 नाम के पेज पर भारतीय शादी का एक वीडियो शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग विक्की कौशल के गाने पर डांस करते इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं अब तक इस वीडियो को 2 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
कुछ समय पहले टीवी एक्टर मोहम्मद नाजिम खिलजी ने भी इस पर रील बनाई थी. इसे देखकर यूजर्स ने कमेंट किया कि यह गोपी के अहम जी से बेहतर है. दूसरे यूजर ने लिखा कि विक्की कौशल को मीशो से लाया गया है.
एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, ‘दहेज में ऑल्टो मिले तो डांस करना कैसी शर्म की बात है।’ वहीं कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट भी किए हैं
ये भी पढ़े :
- ‘पुष्पा’ और ‘पठान’ के भी टूटेंगे रिकॉर्ड, साथ आई साउथ की ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर और एक्टर जोड़ी!
- बदमाशों ने मोबाइल छीनने के प्रयास में युवती को खींच लिया, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई