गोवर्धन में विश्व प्रसिद्ध मुड़िया मेला शुरू हुआ, जुटने लगे दुनिया भर से श्रद्धालु, जानिए क्या है खासियत

मथुरा बृज मंडल के तीर्थराज गोवर्धन में लगने वाला मुड़िया पूर्णिमा परिक्रमा मेला शुरू हो गया है। मथुरा के गोवर्धन में चल रहे 8 दिवसीय राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले में अब भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. 27 जून से 4 जुलाई तक चलने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले में देश के विभिन्न प्रांतों से करोड़ों भक्त गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने आते हैं। देवशयनी एकादशी से शुरू हुआ आस्था और भक्ति का संगम गुरु पूर्णिमा तक नजर आएगा।

क्या है मुड़िया मेला

Leave a Comment